टेकचंद कारड़ा- तखतपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन पर प्रसाशन का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में रविवार को तखतपुर एसडीएम ने 70 ट्रैक्टर अवैध रूप से डंप कर कर रखी रेत को जब्त किया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर ग्राम घुटकू में छापामार शैली में कार्रवाई कर 70 ट्रैक्टर डंप किए गए अवैध रेत को जब्त किया गया। राजस्व, खनिज और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
तखतपुर एसडीएम ने 70 ट्रैक्टर अवैध रूप से डंप कर कर रखी रेत को जब्त किया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर ग्राम घुटकू में छापामार शैली में कार्रवाई कर 70 ट्रैक्टर डंप किए गए अवैध रेत को जब्त किया गया। pic.twitter.com/hK6uAJBBUX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 13, 2025
गौरतलब है कि कलेक्टर को ग्रामीणों ने वीडियो भेजकर मामले की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम शिवकुमार कंवर के मार्गदर्शन में मौके पर दलबल के साथ टीम पहुंचकर जांच की। जिसमें पाया गया कि, घुटकू निवासी कुलदीप लोनिया द्वारा अरपा नदी से अवैध रूप से खनन कर सिंगारबाड़ी में डंप किया गया है। उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा लगभग 70 ट्रैक्टर (210 घन मीटर) रेत को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। खनिज अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की गई।