Logo
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय "तक्षशिला" रीडिंग जोन का लोकार्पण करेंगे और युवाओं से बातचीत करेंगे। इससे पहले हस्तशिल्प और हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा...

रायपुर-  "तक्षशिला" रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी की आज शुरुआत होने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय "तक्षशिला" रीडिंग जोन का लोकार्पण करेंगे और युवाओं से बातचीत करेंगे। यहां की पहली लाइब्रेरी हाईटेक नालंदा परिसर है। अब दूसरी "तक्षशिला" बनने जा रही है। "तक्षशिला" में 750 सीटें बैठने के लिए रहेगी, 750 पाठकों को एक साथ बैठकर पढ़ने की सुविधा मिलेगी, इस वक्त यहां पर 10 हजार किताब उपलब्ध है।  

बता दें, सीएम साय 7.10 पर स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी “तक्षशिला“ का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंत्री केदार कश्यप, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री ओ.पी. चौधरी और सासंद सुनील सोनी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। 

हस्तशिल्प और हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ 

सीएम विष्णुदेव साय आज जगार 2024 हस्तशिल्प और हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। शाम 7 बजे सीएम साय प्रदर्शनी का शुभारंभ करने वाले हैं। राजधानीवासियों के लिए 10 दिनों तक यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सहित बाकी 14 राज्यों के 120 से अधिक स्टॉल लगेंगे। कल यानी 11 मार्च को 14 राज्यों के विभिन्न शिल्प कलाओं और हथकरघा सामग्री का विशाल संग्रह होगा। लोगों के लिए प्रदर्शनी सुबह 11 से रात 9 बजे तक खुली रहेगी। 

ये दिग्गज रहेंगे मौजूद 

डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लखन लाल देवांगन, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंक राम वर्मा मौजूद रहेंगे। सांसद सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। 

5379487