Logo
बालोद में शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी पूर्व मंत्री को अपना मामा बताकर ठगी करता था। 

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षक के आत्महत्या नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर को अपना मामा बताकर ठगी करता था। इन आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं। 

दरअसल यह पूरा मामला डोंडी थाना क्षेत्र का है। जहां पर शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले मुख्य आरोपी मदार खान और प्रदीप ठाकुर को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी हरेन्द्र नेताम फरार चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। आरोपी मदार खान पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को अपना मामा बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी के पास कई महंगी गाडियां होने की भी जानकारी मिली है।

यह है पूरा मामला 

दरअसल यह पूरा मामला बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव का है। जहां पर शिक्षक दिवस के दिन एक हेडमास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना को दी गई। जिसके बाद  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई थी।  सूचना मिलते ही पुलिस लाश के आसपास खोजबीन शुरू किया तो एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।

इसे भी पढ़ें... IAS अफसरों के प्रभार बदले : देखिए सूची, किस अफसर को मिला कौन सा नया दायित्व

सुसाइड नोट में लिखा एक व्यक्ति का नाम 

सुसाइड नोट में हेडमास्टर ने लिखा है कि, नौकरी के नाम पर ठगे गए पैसे को अब तुम दिलाओगे। ऐसा एक व्यक्ति के नाम के साथ उल्लेखित किया था । सुसाइड नोट में कुछ बड़े नेताओं के नाम भी शामिल थे। वहीं पुलिस ने अब इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इन आरोपियों पर ठगी के साथ साथ आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गम्भीर मामले में अपराध दर्ज है ।
 


 

5379487