सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिक्षिका को परेशान करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लेते हुए इश्कबाज यशपाल सिंह राजपूत को केसीजी जिला में अटैच कर दिया है। शा.कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेरला के एक शिक्षक शिक्षिका को परेशान करता था। साथ ही स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता था। जिसके बाद पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत की थी।
जनपद सीईओ निलंबित
वहीं बीते सप्ताह कोंडागांव जिले के जनपद सीईओ गेंदलाल चुरेन्द्र को निलंबित कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही के चलते बस्तर कमिश्नर ने कार्यवाही की थी। जिसके बाद विभागीय जांच के लिए भी आदेश जारी हुआ था। छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम तहत बड़ेराजपुर ब्लाक के सीईओ को निलंबित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें....नक्सलियों की कायराना करतूत : प्रेशर IED ब्लास्ट से दो जवान घायल
पीएम आवास योजना में लापरवाही
वहीं बीते महीने बेमेतरा जिले में फसल गिरदावरी के कार्य में लापरवाही के चलते एक महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया था। जिले के कठिया, पेंड्री, झलमला, राका और कुरुद गांवों के विभिन्न खसरा नंबरों में सत्यापन के दौरान त्रुटियां पाई गईं थी। जिसके बाद संबंधित पटवारी पर यह कार्रवाई की गई थी।शासन के निर्देशानुसार पटवारियों द्वारा की गई फसल गिरदावरी का जिला और ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया गया था। जांच में यह पाया गया कि हल्का नंबर 20 की पटवारी अश्विनी भास्कर ने खाली खेत और अन्य फसल वाले क्षेत्रों को धान की फसल के रूप में दर्ज किया था।