Logo
कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा में बच्चों ने गुरु पूर्णिमा पर शिक्षिकाओं का सम्मान किया। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के अवसर मां सरस्वती की पूजा -अर्चना की गई। इस मौके पर शिक्षण सप्ताह के प्रथम दिवस टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। गुरु पूर्णिमा के दिन बच्चों ने शिक्षिकाओं को गुलाल, पुष्पगुच्छ से स्वागत और सम्मान कर अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। 

टीएलएम का किया निर्माण 

शिक्षिका ने बताया कि, टीएलएम प्रदर्शनी में  सभी विषयों का समावेश हो रहा है। टीएलएम प्रदर्शनी में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों में विभिन्न टीएलएम का निर्माण किया गया। जिसमें गति के प्रकार, प्रायिक्ता कोण के प्रकार ,वायुमंडल के विभिन्न मंडल, पर्यायवाची शब्दों, संस्कृत में वेदों के प्रकार आदि के बारे में बताया गया हैं। 

bemetra

ये लोग थे मौजूद 

इस कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षिकाएं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की अधीक्षिका भारती घृतलहरे, सह अधीक्षिका ममता गुरुपंच, राज किरण मिश्रा, विजयलक्ष्मी परगनिया, ज्योति चंद्राकर, गायत्री साहू, शिखा चौबे ,दीप्ति, सावित्री यादव उपस्थित थी। 

5379487