एनिशपुरी गोस्वामी/मोहला- राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने एफएलएन के पास ऑफलाइन पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देना बेहद जरूरी कर दिया है। इस आदेश के परिपालन में 45 डिग्री के भीषण तापमान के बीच अंबागढ़ चौकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और बीआरसी की व्यवस्था में जानवरों की तरह एक कमरे में शिक्षक-शिक्षिकाओं को जमीन पर बिठाकर दिनभर भूखे रखते हुए ट्रेनिंग दी जा रही थी। इधर भीषण गर्मी में शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान की खबर हरिभूमि.डॉट.कॉम में प्रकाशित होने के बाद मोहला-मानपुर विकास खंड में शिक्षकों की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है।
मोहला- शिक्षक-शिक्षिकाओं को गर्मी में और भूखे ट्रेंनिग देने के लिए जिम्मेदार कौन ?#mohla @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/n8xpG1E282
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 11, 2024
चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
राज्य शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र के आदेश के परिपालन में कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अम्बागढ़ चौकी ने मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के अन्तर्गत कक्षा एक से तीन तक पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों का 10 जून से 13 जून तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 9-30 से 4-30 बजे तक रखा गया है। पूरे विकास खण्ड को अम्बागढ़ चौकी, चिल्हाटी, कौड़ीकसा तीन जोन में बांटकर प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तय किया गया है। खबर प्रकाशित होने के बाद बिहरीकला मिडिल स्कूल में बिना किसी तैयारी के तय किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम को आनन-फानन में रद्द करते हुए बालक हाई स्कूल को मेरेगांव कर दिया गया है।
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में चल रही थी ट्रेनिंग
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंबागढ़ चौकी ने सुबह 9:30 बजे के बजाय 10 बजे से 4 तक का ट्रेनिंग समय में तब्दील करते हुए यथावत जारी किए हुए है। प्रशिक्षण के पहले दिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे भीषण गर्मी अपने रौद्र रूप में हैइस बीच कौडीकसा हाई स्कूल में संचालित ट्रेनिंग में शिक्षक-शिक्षिकाएं गरमी से परेशान प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं। प्रशिक्षण लेने वाले तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक कमरे में जमीन पर बिठाकर दिन भर एक प्लेट नाश्ता देकर भूखे रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया है। गौरतलब है जिले में एक साथ प्रशिक्षण देना तय किया गया था। लेकिन उचित व्यवस्था के साथ प्रशिक्षण देने को लेकर मोहला-मानपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारियों ने ट्रेनिंग को फिलहाल रद्द कर दिया है।