Logo
रायगढ़ जिले में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आज से शुरू दस दिवसीय क्षेत्रीय सरस मेला का शुभारंभ होगा। डिप्टी सीएम विजय शर्मा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज से दस दिवसीय क्षेत्रीय सरस मेले की शुरुआत होगी। डिप्टी सीएम साय की मेले का शुभारंभ होगा। महिला समूहों के स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग-अलग राज्यों से स्व सहायता समूह की महिलाएं स्टॉल लगाएगी। 

सरस मेले का आयोजन आज से 12 जनवरी तक शहिद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव ने बताया कि, इस मेले में प्रदेश के अलावा देशभर के विभिन्न जिलों से लगभग 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पाद देखने और खरीदने का मौका मिलेगा। जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पंचायत मंत्री रामविचार नेताम और विधायक चौधरी शामिल होंगे। 

स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा 

खासतौर पर रायगढ़ के महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को भी इस मेले में विशेष स्थान मिलेगा। मेले में महिलाओं के खेलों का आयोजन भी होगा जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह मेला न केवल देसी उत्पादों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि महिला सशक्तिकरण और स्थानीय विकास के लिए भी एक बड़ी पहल साबित होगा।

jindal steel jindal logo
5379487