Logo
मनेन्द्रगढ़ में चोरों ने ग्रामीण बैंक की खिड़की तोड़कर कई सामानों में हाथ साफ कर फरार हो गए। बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में चोरों ने ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर बैंक से 1 नग पासबुक प्रिंटर, राउटर, 7 नग मॉनिटर चोरी करके ले गए। चोर बैंक की खिड़की को राड से तोड़कर अंदर घुसे थे। नए बस स्टैंड केल्हारी के पास यह बैंक संचलित है। वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पूर्व विधायक कमरो ने सरकार पर तंज कसा है। 

दिनों दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, केल्हारी में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के चोर लाकर्स तक नही पहुंच पाए वरना बैंक में रखे नोटों की गड्डिया भी चोरी कर ले जाते। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में एक चोर कैद भी हुआ। केल्हारी पुलिस अब बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच कर रही है। 

facebook post
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज

पूर्व विधायक ने पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल 

केल्हारी के ग्रामीण बैंक में हुई चोरी की घटना के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया में लिखा है कि, विष्णु के कुशासन और काल्पनिक सीएम दीदी के क्षेत्र में अब बैंक भी चोरों से सुरक्षित नहीं है। कल रात केल्हारी के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में हुई चोरी यह बता रही है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है। काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह जैसे विधानसभा क्षेत्र से गायब है वैसे ही रात्रि गश्त से पुलिस टीम गायब है। काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में दिख रहा है विष्णु का कुशासन

5379487