Logo
कांकेर में चोरों ने सूने घर में धावा बोलकर 10 लाख कैश समेत सोने चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सूने घर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। व्यापारी का परिवार महज 2 घंटे के लिए घर से बाहर गया था। इस बीच चोरों ने घर में धावा बोल 10 लाख नगदी समेत सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए है। चोर अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दरअसल यह पूरा मामला चारामा क्षेत्र की है। जहां के नेशनल हाइवे किनारे में जैसाकर्रा निवासी सलज सिन्हा गुरुवार की शाम करीब 6 बजे पारिवारिक काम से पूरे परिवार के साथ बाहर निकले थे। इसी बीच अज्ञात चोर उनके घर की बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसे और घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। परिवार जब रात करीब 8 बजे वापस आया तो उनके होश उड़ गए, घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर से नगदी समेत सोने चांदी के जेवर गायब थे जिसके बाद रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची थी।

इसे भी पढ़ें...युक्तियुक्तकरण स्थगित, शिक्षकों में खुशी की लहर

जल्द ही सुलझेगा मामला- एएसपी 

घटना के बाद डॉग स्कावड और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी। जिस तरह से महज 2 घंटे के भीतर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है,उससे अंदेशा है की चोर कोई परिचित या आस पास का हो सकता है। जिसे परिवार के आने जाने की पूरी सूचना थी। एएसपी मनीषा रावटे ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांघ कर रही है, जल्द ही पुलिस मामले को सुलझा लेगी।

5379487