Logo
बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

पत्थलगांव में पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी का मामला बढ़ गया था। इसे रोकने के लिए सरगुजा आईजी अंकित गर्ग और जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन और पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।

पूछताछ में हुआ खुलासा

टीम ने संदेह के आधार पर बागे अकरम नामक युवक को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि, उसने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराने और 3 अन्य लोगों को बेचने की बात कही। 

खरीददार भी पुलिस के कब्जे में 

इसके बाद पुलिस चोरी की बाइक खरीदने वाले तीनों आरोपियों को भी पकड़कर थाने ले आई और उनके कब्जे से चोरी की 24 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। चोरी की सभी मोटरसाइकिल जशपुर जिले के अलावा, रायगढ़, अम्बिकापुर, कोरबा और सरगुजा जिले के थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। 

5379487