Logo
तीसरे चरण के नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है। इन क्षेत्रों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है। जो भी प्रत्याशी अपना नाम देने वाले हैं। उनके लिए 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने का समय है। वहीं 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल तक नाम वापस लेने की आखिरी तारिख है। बता दें, तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ में मतदान होना है। इन सीटों पर मतदान 7 मई को होने वाला है। 

दूसरे चरण के लिए नाम वापसी हो चुकी है 

दूसरे चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं। दूसरे चरण में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किये गए हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। जहां 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होई है और 8 अप्रैल तक प्रत्या्शी अपना नाम वापस ले सकते थे। इन सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में शामिल 3 सीटों में राजनांदगांव सीट इस वक्ते हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने बीजेपी की टिकट पर सीटिंग एमपी संतोष पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं। 

पहले चरण में 12 प्रतियाशियों ने नामांकन दाखिल किया था 

पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 12 प्रतियाशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से एक नाम को खारिज कर दिया गया था। हालांकि बचे हुए 11 प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी के लिए वक्त दिया गया था। लेकिन किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया था। 

बस्तर चुनावी मैदान में उतरे 11 प्रत्याशी

बस्तर लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिला निर्वाचन की ओर से राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अवांटित कर दिया गया है। कहा जा सकता है कि, बस्तर का चुनावी रण शुरू हो गया है। पहले चरण का चुनाव बस्तर में 19 अप्रेल को होना है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने मैदान में उतरकर प्रचार भी तेज कर दिया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया था कि, 20 मार्च से शुरू हुए नामांकन में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और सभी प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है। 

5379487