रायपुर। लोकसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना मंगलवार को होगी। मतगणना को लेकर सभी जिलों के प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने भी अपने तरफ से तैयारी की है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, मतगणना स्थलों पर संवेदनशीलता के आधार पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मतगणना स्थल की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रथम लेयर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके बाद दूसरे लेयर में मतगणना स्थल के बाहर जिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। प्रथम तथा द्वितीय लेयर की सुरक्षा में भारतीय पुलिस सेवा के साथ राजपत्रित पुलिस अफसरों को लगाया जाएगा।
एएसपी सिटी लखन पटले के मुताबिक, रायपुर मतगणना स्थल पर चार से पांच सौ जवानों को सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैद किया जाएगा। मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने आधा दर्जन से ज्यादा टीआई रैंक के पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने अतिरिक्त बल की व्यवस्था की जाएगी। वहीं मतगणना कार्य में लगे पुलिस के साथ अन्य कर्मचारियों को लू से बचने नीबू पानी तथा ओआरएस का घोल दिया जाएगा। किसी भी तरह की स्वास्थ्यगत परेशानी से बचाने मेडिकल टीम तैनात की जाएगी। साथ ही मतगणना स्थल के पास अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा।
सीआरपीएफ जवान किए जाएंगे तैनात
कांकेर, बस्तर, राजनांदगांव एवं महासमुंद लोकसभा के कई मतगणना स्थल नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए मतगणना स्थल पर तीनों लेयर में सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही मतगणना स्थल के दो अन्य लेयर में छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन क्षेत्रों में कितने जवान तैनात किए जाएंगे, इस संबंध में अफसर सुरक्षा का हवाला देते हुए जानकारी देने से बच रहे है।