Logo
कांकेर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों पर चाकुओं से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। 

 गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सिरफिरे लुटेरों ने नाबालिग समेत दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर दोनों युवकों का मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है।  

दरअसल, यह पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। रतेसरा के पास सुबह करीब 5 बजे योगेश्वर कांगे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने युवक को रोककर उससे मोबाइल और पैसे की मांग करने लगे। युवक के पास से मोबाइल और पैसे नहीं मिलने से उस पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हमले में एक 31 वर्षीय युवक योगेश्वर कांगे गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। 

इसे भी पढ़ें.....निकाय चुनाव पर सियासत : शहरों में विकास नहीं होने के आरोप पर भड़के चंद्राकर

घायलों का इलाज जारी 

वहीं कोचवाही के पास एक नाबालिग युवक को रोककर उसका मोबाइल लुटकर फरार हो गए। जब युवक ने इसका विरोध किया तो उस पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है। दोनों घायलों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से योगेश्वर कांगे की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि, लूटे गए मोबाइल के लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी।  

5379487