Logo
थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की शिनाख्ती की गई। नक्सलियों ने 2003 से लेकर 2021 में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर हथियारों को लूटे थे।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की शिनाख्त हुई। नक्सलियों ने 2003 से लेकर 2021 में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर हथियारों को लूटे थे। इस बीच कई बड़े हमलों में एसपी सहित कुल 121 जवान शहीद हुए थे। वहीं इस घटना में 68 जवान घायल हुए थे।  4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलगढ़ माड़ इलाके में घुसकर 38 नक्सलियों का सफाया किया है।

दरअसल 2003 से लेकर 2021 की 11 बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर नक्सलियों ने हथियारों को लूटे थे। इरपानार, टेकलगुड़ा, गीदम थाने की लूट, धमतरी के मांदागिरी ब्लास्ट, मोहला-मानपुर हमला,ठहकवाड़ा हमला,बैलाडीला माईन्स पर अटैक जैसी बड़ी घटना शामिल हैं। 4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलगढ़ माड़ इलाके में घुसकर 38 नक्सलियों का सफाया करते हुए कंपनी नम्बर 06 को साफ कर दिया।

5379487