रायपुर- मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल में पहला आम बजट पेश हो गया है। इस बजट को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "अमृतकाल विजन - 2047" की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है। विकसित भारत के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट और टोपी की खरीदी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए की गई थी। विशेष संरक्षित बैगा आदिवासी के लोग अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जल, जंगल- जमीन के भरोसे जीवन यापन करने वाले यह बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं।
मंगलवार की खास खबरें
Budget 2024 : सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा "अमृतकाल विजन - 2047" का सपना होगा पूरा : मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल में पहला आम बजट पेश हो गया है। जिसमें किसानों, महिलाओं और युवओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। वहीं इनकम टैक्स के न्यू रिजीम में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बजट को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "अमृतकाल विजन - 2047" की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है। विकसित भारत के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।
विधानसभा का मानसून सत्र : युवा मितानों के लिए पौने 4 करोड़ की टी शर्ट- टोपी खरीदी, होगी जांच : छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। जहां सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, 3 करोड़ 75 लाख के टीशर्ट और टोपी की खरीदी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के लिए की गई थी।
खतरे में विशेष संरक्षित बैगा आदिवासी : जबरदस्ती बेदखल करने का हो रहा प्रयास, बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के झिरिया में भारी बारिश के बीच विशेष संरक्षित बैगा आदिवासी के लोग अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जल, जंगल- जमीन के भरोसे जीवन यापन करने वाले यह बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं। जिन्हें संरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। लेकिन इन दिनों अन्य व्यक्तियों के द्वारा इनके हक अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।
बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट बेमेतरा का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, अब तक 171 आरोपी पकड़े गए : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद गिरफ्तारियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले भीम रेजीमेंट बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अविनाश धृतलहरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई है। अब तक 171 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सूरजपुर में खाट पर सिस्टम : गांव तक नहीं पहुंच पाता एम्बुलेंस, खाट पर लादकर मरीज को नदी पार करा रहे ग्रामीण : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक बार फिर प्रशानिक दावों की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है। यहां पर लोग खाट के मरीज को ढोहते हुए नजर आ रहे हैं। सड़क और पुलिया नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस यहां तक नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए लोगों को पैदल नदी पार करके मरीजों को ले जाना पड़ता है।