Logo
नक्सल हिंसा में मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है।

रायपुर। नक्सल हिंसा में मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन कर लाभांवित किया जा रहा है। आज बीजापुर जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में नक्सल पीड़ित परिवारों के 58 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया।

गुरूवार की बड़ी खबरें 

स्काई वॉक पूरा बनेगा : सीएम साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय, तात्यापारा-शारदा चौक का होगा चौड़ीकरण... छत्तीसगढ़ की राजधानी में बरसों से अटके पड़े दो काम अब जल्द पूर्ण होंगे। पहला स्काई वॉक को पूरा किया जाएगा और दूसरा शारदा चौक से तत्यापारा चौक का चौड़ीकरण होगा। विधानसभा में भोजनावकाश के दौरान गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ में NIA की दस्तक : 'रेला' नाम से एनजीओ चलाने वाले कलादास डहरिया के घर सुबह 4 बजे दी दस्तक : आतंकी गतिविधियों और देश विरोधी कारगुजारियों की जांच करने के लिए बनाई गई केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में दबिश दी है। छत्‍तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा नामक संगठन के संस्‍कृति मंच के सदस्‍य कलादास डहरिया के घर NIAकी टीम ने छाप मारा है। बताया जा रहा है कि, मामला नक्सल फंडिंग से जुड़ा हुआ है।

घनघोर जंगलों के बीच तपस्या में लीन हुई युवती : अन्न-जल त्यागकर शिवालय में जा बैठी, तपस्विनी को देखने उमड़े लोग :
भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है। इस दौरान शिवालयों में भगवान शंकर का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना किया जाता है। वहीं शिवभक्त भी हर संभव प्रयास से अपनी आस्था और भक्ति प्रकट करते हैं। ऐसे ही सारंगढ़ की एक युवती हेमलता भी जंगल के बीच जाकर तपस्या में लीन हो गई है। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल : नक्सल पीड़ित परिवारों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, पहले चरण में 58 लोग पाए गए पात्र : नक्सल हिंसा में मृतक के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत शासकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन कर लाभांवित किया जा रहा है। आज बीजापुर जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में नक्सल पीड़ित परिवारों के 58 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया।

वित्तमंत्री की बड़ी घोषणा : हर जिले में विधायकों की राजस्व विभाग के साथ होगी बैठक, बेलतरा में पंजीयन गड़बड़ी की होगी जांच... छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की मांग पर मंत्री ओपी चौधरी ने हर जिले में विधायकों के लिए राजस्व विभाग की बैठक कराने की घोषणा की। उनहोंने कहा कि, सभी जिलों में कलेक्टरों को इस बाबत निर्देश दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में पंजीयन गड़बड़ी की जांच कराने का भी ऐलान किया।

डेंगू और जापानी बुखार पर रोकथाम : स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने की दी सलाह, बस्तर में 7 पॉजिटिव और कहां कितने...पढ़िए : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डेंगू और जापानी बुखार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। अब तक डेंगू के 2700 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिसमें 79 पॉजिटिव और जेई के लिए 57 की जांच में 7 पॉजिटिव मिले हैं। 

लमटी नाले में बहा मवेशियों का झुंड : जंगल से गांव की तरफ जा रहे थे, तेज बहाव में फंसे : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थित डोंडीलोहरा ब्लाक के लमटी नाले को पार करते वक्त मवेशी बहते हुए दिखाई दिए हैं। ये सभी जंगल से गांव की तरफ वापस आ रहे थे। तभी अचानक मवेशियों का झुंड तेज बहाव में बह गया है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया और डायरिया का प्रकोप : चांटीडाड में 3 मरीज मिले, इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया और डायरिया के मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर ने कोटा विकास खण्ड के प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच करने और दवाइयां वितरण करने और मच्छरदानी वितरण करने के निर्देश दिए थे। 

5379487