Logo
छत्तीसगढ़ में पूरे धूम-धाम से हरेली का त्यौहार मनाया जा रहा है। पेंड्रा में भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। दुकान के बाहर खड़ी बाइक पार कर गए चोर।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूरे धूम-धाम से हरेली का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़िया रंग बिखरा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास को हरेली थीम में सजाया गया है। जिसमें ग्रामीण कला, संस्कृति, जनजीवन की अद्भुत छटा देखने को मिली। कलाकारों और युवाओं ने गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीएम साय ने कृषि यंत्रों की पूजा की। इस अवसर पर पूरे साय कैबिनेट के मंत्री और अधिकारी भी झूमते हुए नजर आए।

रविवार की बड़ी खबरें

हरेली तिहार की धूम : सीएम हाउस में झूमता नजर आया साय कैबिनेट, प्रदेश के लोगों को दी बड़ी सौगात : छत्तीसगढ़ में पूरे धूम-धाम से हरेली का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़िया रंग बिखरा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास को हरेली थीम में सजाया गया है। जिसमें ग्रामीण कला, संस्कृति, जनजीवन की अद्भुत छटा देखने को मिली। कलाकारों और युवाओं ने गेड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सीएम साय ने कृषि यंत्रों की पूजा की। इस अवसर पर पूरे साय कैबिनेट के मंत्री और अधिकारी भी झूमते हुए नजर आए।

बरसात में बौराए मरवाही के भालू : हरेली मनाने के लिए लकड़ी लेने जंगल गए 3 ग्रामीणों पर हमला, एक की ले ली जान,,,छत्तीसगढ़ के पेंड्रा, मरवाही जिले से एक बार फिर भालुओं के हमले से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। हरेली का त्योहार मनाने के लिये जंगल में तेंदू की लकड़ी तोड़ने गये तीन ग्रामीणों पर भालुओं ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

बारिश का कहर : कच्चा मकान भरभराकर गिरा, मलबे में दबकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत : पेंड्रा में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार पर कहर बरसाया है। कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया है। यह पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ की है।

मुर्गों का अनपढ़ सर्जन : लड़ाई में बुरी तरह घायल मुर्गे का कर डालता है तुरंत आपरेशन, मात्र 20-25 रुपये में कर देता है चंगा : अब तक आपने बड़े- बड़े अस्पतालों में डिग्रीधारी सर्जन के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन करते हुए देखा होगा। लेकिन बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बिना पढ़ा- लिखा लड़का अपने अनुभव और समझ के दम पर और कम पैसे पर डॉक्टर मुर्गों का इलाज करता है। लड़ाई के बाद ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी देने की काम कर रहा है।

चोरों की दबंगई : पहले धमकाकर मांगे पैसे नहीं दिए तो दुकान के बाहर खड़ी बाइक कर दिया पार, चोर CCTV में कैद : नगरी विकासखंड के अंतिम छोर के गांव बरबाधा में चोरों ने दुकान के सामने खड़े बाइक को पार कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि, पहले भी उन चोरों ने परिवार को पैसों के लिए धमकाया था और करीब एक साल बाद अब बाइक पार कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जज ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा : 7 साल पहले हुआ था बर्खास्त, अब सिंगल बेंच के फैसले को दी चुनौती: छत्तीसगढ़ में एक सिविल जज अपने ही न्यायालय में फ़रियादी बनकर हाईकोर्ट पहुंचने का मामला सामने आया है। जहां 7 साल पहले हाई कोर्ट की अनुशंसा पर विधि विधायी विभाग ने एक सिविल जज को बर्खास्त कर दिया था। अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ सिविल जज ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। सिंगल बेंच ने विधि विधायी के आदेश को रद्द कर दिया था।

5379487