Logo
स्वास्थ्य मंत्री रायपुर ने हॉस्पिटल्स की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। रायपुर में लाइट मेट्रो चलेगी। स्वामी आत्मानंद स्कूल में बिजली का करंट फैल गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरुवार की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में हॉस्पिटल्स की सुरक्षा पर बड़ा निर्णय 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री रायपुर के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे है। निरीक्षण के दौरान वे शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचे और वहां के स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप-हत्या के बाद से लगातार डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग  की जा रही है।इसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि, राज्य के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा के लिए हथियारों के लैस रिटायर्ड आर्मी जवानों को तैनात किया जाएगा। सभी अस्पताल में एक जवान की तैनाती होगी। 

रायपुर में चलेगी लाइट मेट्रो 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर रूस के मॉस्को दौरे पर हैं। जहां उन्होंने लाइट मेट्रो की सुविधा को उपलब्ध कराए जाने को लेकर वहां की कंपनी से एमओयू किया है। इस लाइट मेट्रो की सुविधा से राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। इस सम्मेलन में 15 देशों के लोग उपस्थित थे। जिनके साथ विभिन्न विषयों को लेकर बातचीत की गई। जिन 100 शहरों का चयन किया गया है उसमें भारत से रायपुर का नाम भी शामिल है। 

स्कूल की दीवारों पर दौड़ने लगा करंट, मौजूद थे 300 से ज्यादा बच्चे

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले एक सरकारी स्कूल में बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। जहां गुरूवार को तितुरडीह स्वामी आत्मानंद स्कूल में बिजली का करंट फैल गया। हालांकि करंट फैलने पर शिक्षकों की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित क्लास रूम से स्कूल ग्राउंड में बाहर निकाला गया, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर धरना-प्रदर्शन कर रही है। राजधानी रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, अगर ED निष्पक्ष जांच कर रही होती तो कांग्रेस के लोगों को प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं होती। ED केवल बीजेपी को सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इनकी कार्रवाई सिर्फ विपक्षी लोगों के ऊपर ही हो रही है। हाई कोर्ट ने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में कुछ नहीं बनता लेकिन उन्हें जेल में क्यों रखा गया है? अगर विपक्षी लोग मोदी वाशिंग मशीन में घुल जाए और बीजेपी में शामिल हो जाए तो उन्हें बड़ा पद दे दिया जाता है।

मोबाइल देखने में मशगूल दो लोग ट्रेन की चपेट में आए, दोनों के पैर कटे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के वसुंधरा नगर में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर मोबाइल में व्यस्त दो लोग सतीश मनहर और सुनील दीवाकर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके पैर कट गए। इस हादसे के बाद दोनों को गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यहां भी सुरक्षित नहीं डॉक्टर

एक तरफ जहां अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा खतरे में है। हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के मामले में देशभर के अलावा छत्तीसगढ़ के शहरों में प्रदर्शन हुए। डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लेकिन इसके बाद भी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित नहीं है।

रायगढ़ गैंगरेप के एक आरोपी की संदिग्ध हालत में मिली लाश

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रक्षाबंधन के दिन आरोपियों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कई अब भी फरार हैं। इस वारदात में शामिल एक युवक का शव संदिग्ध हालत में ओडिशा मिला है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने मामा के घर सरायपाली गया था। जहां पर खेत में करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।

5379487