Logo
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी ना होने को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जिला अस्पताल डॉक्टरों और कर्मचारियों पर हमला किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।कवर्धा जिले में बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

बुधवार की बड़ी खबरें 

SI भर्ती अभ्यर्थी सरकार से मांग रहे मौत 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी ना होने को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि, या तो SI भर्ती का रिजल्ट करें या फिर इच्छा मृत्यु दें। रविवार को प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले के बाहर रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि, वर्ष 2018 ने SI की परीक्षा हुई थी लेकिन 6 साल बाद भी अब तक कोई भी परिणाम जारी नहीं किया गया है।

कांग्रेस नेता की हास्पिटल में गुंडागर्दी 

छत्तीसगढ़ के धमतरी के जिला अस्पताल डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों पर हमला किया गया है। यह हमला धमतरी के कांग्रेस नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर और उनके सहयोगियों ने डॉक्टरों पर हमला किया है। बताया जाता है कि, 25 अगस्त की रात को शिफ्ट के दौरान लगभग रात 1:45 बजे निशु चंद्राकर और उनके समूह ने जबरन माइनर ओटी (ड्रेसिंग) रूम में आये। जहां उन्होंने गाली- गलौच करते हुए ऑन-ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ सदस्यों पर हमला कर दिया। इस घटना का एक वीडियो निकलकर भी सामने आया है। 

सरेराह गुंडे-मवालियों की तरह आपस में भिड़े भाजपाई

छत्तीसगढ़ के रायपुर में दो नेता आपस में भीड़ गए। जिनका वीडियो वायरल हो  रहा है, दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई  है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भाजपा नेता समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  

कोरबा में रफ्तार का कहर, दो की मौत, कई घायल  

छत्तीसगढ़ के कोरबा में तेज रफ्तार वाहन ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

रायपुर की बिटिया की ऊंची उड़ान : खेलेगी होमलेस वर्ल्डकप फुटबॉल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बेटी कु. संजना छुरा का आगामी सितंबर माह में साउथ कोरिया में होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच में चयन हुआ है। यह मैच 21 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। बताया जा रहा है कि, कु. संजना छुरा बाल्यकाल से ही फुटबॉल खेल रही है। कई सारे राष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा चुकी है। 

खेत में मिली सचिव की लाश 

छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम लाखड़बड़ी के खेत में सचिव संपत लाल भोई की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि, उनकी लाश उन्हीं के खेत में पड़ी मिली है। जिसे ग्रामीणों ने देखा और आनंद -फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

jindal steel jindal logo
5379487