Logo
सीएम साय के जशपुर जिले में एक भू-माफिया ने मुर्गा भात खिलाकर किसान की जमीन हथिया ली। रायपुर के दीनदयाल आडोटोरियम में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं। 

गुरुवार की बड़ी खबरें 

किसान के साथ धोखाधड़ी

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक भू-माफिया ने मुर्गा भात खिलाकर किसान की जमीन हथिया ली। किसान ने सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में शिकायत की, तब जाकर पुलिस ने आला अफसरों को फोन कर भू माफिया के खिलाफ FIR दर्ज करने और किसान की जमीन वापस कराने का निर्देश जारी किया। पढ़िए पूरी खबर...

खेल अलंकरण समारोह

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दीनदयाल आडोटोरियम में गुरुवार को खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीएम साय ने बड़ी घोषणा की है। सीएम श्री साय ने कहा कि, ओलंपिक में मेडल जीतने पर राज्य सरकार खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देगी। स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़, रजत पदक जीतने पर दो करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर...

जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में तीन महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार,सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जिला नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति है। इसके बाद सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षा बलों के ने भी जवाबी कार्रवाई की गई। पढ़िए पूरी खबर...

लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर पलटी

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-मरवाही जिले में खम्हार की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर पलट गई। यह हादसा बुधवार की देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि,ट्रैक्टर का टाया फटने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि,लकड़ी का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर...

सिंगर हंसराज रघुवंशी की अनसुनी कहानियां

'मेरा भोला है भंडारी'और 'राधे राधे' जैसे गाने गा चुके जाने-माने सिंगर हंसराज रघुवंशी इन दिनों राजधानी रायपुर में है।  हंसराज रघुवंशी हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के मांगल गांव के रहने वाले हैं।  2019 में उनका गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ रिलीज हुआ था, जो लोगों को खूब पसंद आया। जिसके बाद वो लाइमलाइट में बन गए। हरिभूमि ने रायपुर में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होने आए हंसराज रघुवंशी से खास बातचीत की है। आइए जानते है सिंगर के अब तक के सफ़र के बारे में। पढ़िए पूरी खबर...

जशपुर के बच्चे को मिले अमेरिकन माता-पिता

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक अनाथ बालक के जीवन में उस समय एक नई उम्मीद जगी है। जब अमेरिका से आये एक दंपत्ति ने उसे गोद ले लिया है। तीन साल के इस बच्चे को महिला एवं बाल विकास की टीम की निगरानी में दत्तक ग्रहण एजेंसी में गोद लिया है। अमेरिकन दंपत्ति अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ भारत आए और उन्होंने यहां से एक बच्चा गोद लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

फफूंद लगी मिठाई खाने से कई लोग बीमार 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मुंगेली नाका स्थित मनोज स्वीट्स में फफूंद लगी मिठाई बेचने का मामला समाने आया है। होटल में बेचे जा रहे मिठाई को खाने से लोगों की तबियत बिगड़ गई। जिससे नाराज होकर परिजनों ने दुकान में हंगामा कर दिया। वहीं मामले की शिकायत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से की गई है। पढ़िए पूरी खबर...

jindal steel jindal logo
5379487