Logo
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूल में बीयर पार्टी को लेकर संज्ञान लिया है। सब इंस्पेक्टर 2018 भर्ती के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी आंदोलित हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरुवार की बड़ी खबरें 

दिनभर चली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा की। जहां मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को गोदाम निर्माण को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि, गोदाम निर्माण के लंबित कार्य समय पर पूर्ण करें। धान उपार्जन का भुगतान पैक्स में माइक्रो एटीएम के माध्यम से ही हो और पैक्स में कंप्यूटरीकरण का काम जल्द पूर्ण करें। ग्राम पंचायतों को डेयरी, मत्स्य पालन और लघु वनोपज प्राथमिक सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए कार्ययोजना बना कर काम करें। पढ़िए पूरी खबर...

हाईकोर्ट ने पूछा – क्लास में कैसे पहुंची बीयर की बॉटल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूल में बीयर पार्टी को लेकर संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है। छात्राओं की बीयर पार्टी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी। फ़िलहाल मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर...

SI अभ्यर्थियों ने कराया सामूहिक मुंडन 

छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर 2018 भर्ती के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी आंदोलित हैं। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने अपना सामूहिक मुंडन करवाया। अभ्यर्थी राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा तालाब पहुंचे और मुंडन करवाया। अब तक 15 अभ्यर्थी अपना मुंडन करवा चुके हैं। मुंडन के बाद सभी अभ्यर्थी गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि, तारीख नहीं मिलने पर युवतियां भी अपना मुंडन करवाएंगी। पढ़िए पूरी खबर...

नक्सलियों की बर्बरता 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से बर्बरता दिखाई है। जनअदालत के नाम पर दो ग्रामीणों को फांसी के फंदे पर लटका दिया। वहीं तीसरे को रिहा कर दिया है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाकर हत्या कर दी गयी है। वहीं नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दो ग्रामीणों के हत्या की जिम्मेदारी ली है। पढ़िए पूरी खबर...

कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन में भाग नहीं लेंगे कई तहसीलदार, कलेक्टर को सराहा

धमतरी जिले में तहसीलदार को सस्पेंड करने पर प्रदेशभर के तहसीलदार भड़क गए हैं। राज्यभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने बैठक कर कलेक्टर नम्रता गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उनको हटाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का फैसला लिया है। लेकिन जिले में ही पदस्थ अनुविभाग कुरूद के एक तहसीलदार व एक नायाब तहसीलदार ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। पढ़िए पूरी खबर...

5379487