Logo
जेल में मृत युवक का अंतिम संस्कार, श्री बैज ने कहा है कि, कवर्धा छत्तीसगढ़ का मणिपुर बन गया है। बीच सड़क पर दो युवतियां हाई वोल्टेज ड्रामा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

 गुरुवार की बड़ी खबरें 

जेल में मृत युवक का अंतिम संस्कार

जेल में मृत युवक का अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हिंसा हुई थी। गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए हैं। लोग या तो फरार हैं या फिर पुलिस की हिरासत में हैं। इसी बीच जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत हो गई है। जिसके बाद सियासत तेज हो गई और गृहमंत्री विजय शर्मा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। गुरुवार को मृतक प्रशांत साहू का अंतिम संस्कार किया गया।‌ पढ़िए पूरी खबर

दीपक बैज ने कवर्धा को बताया छत्तीसगढ़ का मणिपुर

अब कवर्धा जिले की इस घटना पर PCC चीफ दीपक बैज ने बड़ी गंभीर टिप्पणी कर दी है। श्री बैज ने कहा है कि, कवर्धा छत्तीसगढ़ का मणिपुर बन गया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, अब तक कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। एक को फांसी पर लटकाया, दूसरे की जलने से मौत हुई वहीं अब तीसरे की कवर्धा जेल में मौत होती है। उन्होंने कहा कि, आगे और यह घटना रुकेगी कोई गारंटी नहीं है। श्री बैज ने कहा कि, प्रदेश में खुलेआम अपराधों की घटना हो रही है। उन्होंने इसके साथ ही कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर 

सीएम की फर्जी आईडी बनाने वाला गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम से फेसबुक पर फर्जी आई.डी. बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को रामनगर, तहसील फुलेरा राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश परिहार बताया गया है। आरोपी के पास से फर्जी आईडी बनाने के लिए उपयोग किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है। इससे पहले भी एक आरोपी को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है। पढ़िए पूरी खबर

एक लड़के के लिए भिड़ीं दो लड़कियां 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दो युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामा का मामला सामने आया है। जहां पर बीच सड़क पर दो युवतियां हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। मिली जानकारी के अनुसार युवती का बॉयफ्रेंड किसी दूसरी युवती के साथ बाइक में घूम रहा था। जिसके बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक में बैठी दूसरी युवती को देखकर भड़क गई। दोनों युवतियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने सड़क पर घंटों तक हंगामा करती रही। वहीं इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल है। पढ़िए पूरी खबर

गृहमंत्री ने गांव में डाला डेरा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आगजनी और हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दरअसल लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी और हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक प्रशांत साहू को गिरफ्तार किया था। लेकिन प्रशांत साहू की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई। इस मामले में एक्शन लेते हुए देर रात एडिशनल एसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मृतक युवक का शव  पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं जेल में मरने वाले युवक का गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर

 

jindal steel jindal logo
5379487