Logo
मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र में खास आंगनबाड़ियां बनवाएंगे। छत्तीसगढ़ में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद को सफल बताया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी खबरें 

मूणत बनवाएंगे खास आंगनबाड़ियां 

निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर में नवाचार के लिए माने जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी सुविधाएं देने का अभियान चला रहे हैं। अब वे बच्चों की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी की स्थापना में भी बड़ा प्रयोग करने वाले हैं। आंगनबाड़ी का भवन भी बहुत खास होने वाला है और रायपुर शहर के टाटीबंध वार्ड में इस प्रोजेक्ट की पहली आंगनबाड़ी का निर्माण होगा। पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर 

बिलासपुर में बंद कराने निकले कांग्रेसियों की जूना इलाके में दुकानदार से झड़प हो गई। दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं कर रहा था इसे लेकर ही उनमें झड़प हो गई। काफी हंगामे और पुलिस की दखल के बाद दुकानदार ने अपनी दुकान बंद कर ली। पढ़िए पूरी खबर...

भूपेश बघेल ने बंद को बताया सफल 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस ली। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद को सफल बताया और बोले कि, राज्य सरकार को कांग्रेस के दबाव में कार्रवाई करनी पड़ी। इस घटना में गिरफ्तार सभी बंदियों का मेडिकल जांच होना चाहिए। इसके अलावा घटना की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि, एसडीएम अपने उच्च अफसरों की जांच कैसे करेगा। पढ़िए पूरी खबर...

कवर्धा जेल पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा 

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को जिला जेल पहुंचे। जहां उन्होंने लोहारीडीह हत्याकांड मामले में जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की। इस दौरान वे कैदियों के लिए खाने का सामान और कपड़े समेद दैनिक उपयोगी सामान लेकर पहुंचे। डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने लोहारीडीह हत्याकांड के आरोप बंद 30 से अधिक ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। डिप्टी सीएम के साथ कलेक्टर गोपाल वर्मा, सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी कैदियों से मिलने पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर...

राष्ट्रपति भवन पहुंचे नक्सल पीड़ित 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र से आए 70 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचा। उनके चेहरे पर वर्षों से झेले गए अत्याचार की छाप थी लेकिन उनकी आंखों में अब उम्मीद की किरण भी नजर आ रही थी। नक्सली हिंसा से प्रभावित लोगों की समस्याओं को देश की सर्वोच्च शक्ति के सामने रखना और बस्तर को माओवाद के आतंक से मुक्त कराने की अपील करना है। मुलाकात के दौरान पीड़ितों ने बताया कि कैसे माओवादी हमलों ने उनके जीवन को तबाह कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

5379487