Logo
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय अभनपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे और उन्होंने किताबें पकड़ी। किताबों की छपाई और रद्दी में डंप करने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

 गुरुवार की बड़ी खबरें...  

कमरों में डंप मिलीं सरकारी किताबें

छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को दी जाने वाली किताबों के कहीं पर बांटे नहीं जाने तो कहीं कबाड़ में बेच दिए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों राजधानी रायपुर में करोड़ों की किताबें मिकबाड़ में मिलने के बाद अब अभनपुर के एक स्कूल के दो कमरों में सरकार किताबें भरी पड़ी मिली हैं। गुरुवार को अभनपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में फिर हजारों किताबें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने पकड़ी हैं। इसका उन्होंने वीडियो जारी किया है जिसमें दो कमरों में भरी हुई किताबें दिखाई दे रही हैं। पढ़ें पूरी खबर  

पण्डो आदिवासियों की रहस्मय मौतें

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पण्डो जनजाति के पांच ग्रामीणों की मौत हो गई। ग्रामीणों की मौत खून की कमी, बुखार और टीबी बीमारी के कारण हुई है। वहीं दो महिलाओं ने प्रसव के दौरान दम तोड़ दिया। समाज के प्रमुख ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर  

नड्डा पहुंचे रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर CM विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्रियों, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने उनका स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सांसद और कई विधायक भी उनकी अगवानी करने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर

रातभर लाश के पास बैठा रहा पति

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति रातभर लाश के पास कमरे में बैठा रहा। सुबह बेटे ने जब दरवाजा खटखटाया तो आरोपी पिता ने हत्या की बात कबूल किया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर  

कार की ठोकर से बाल आरक्षक की मौत 
 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सड़क हादसे में घायल बाल आरक्षक की मौत हो गई। ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान आदर्श पुनेम को मृत घोषित कर दिया गया। स्कूल संचालक शंकर नाग की बोलेरो की टक्कर से मृतक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक आदर्श बाल आरक्षक के पिता पनकु पुनेम नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। पढ़ें पूरी खबर  

5379487