Logo
रायपुर- बिलासपुर हाईवे में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जशपुर जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने गए  प्रेमी को पिता, भाई सहित चार लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रविवार की बड़ी खबरें

हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर- बिलासपुर हाईवे में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के चालक सहित रायपुर के एक डॉक्टर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पढ़िए पूरी खबर...

गर्लफ्रेंड से मिलने गए प्रेमी की हत्या 

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने गए  प्रेमी को पिता, भाई सहित चार लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक युवक के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर युवक की तलाश में जुट गई थी। पढ़िए पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ का चुनाव 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, सांसद विजय बघेल और हरिभूमि INH 24*7 के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। महासचिव पद के लिए विक्रम सिसोदिया निर्विरोध चुना गया और कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय मिश्रा को निर्वाचित किया गया है। नई कार्यकारिणी में 43 पदों के लिए 32 नामांकन दाखिल हुए थे। पढ़िए पूरी खबर...

डॉक्टर ने की मरीज की पिटाई 

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में इलाज कराने गए युवक की डॉक्टर ने पिटाई कर दी। कुत्ते के काटने के बाद युवक अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचा था। जहां पर डॉक्टर ने इलाज के बदले युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामला खम्हरिया थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर...

ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 16 यात्री घायल हो गए हैं, इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए सिम्स रिफर किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

jindal steel jindal logo
5379487