Logo
हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या के मामले में एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष भी शामिल है। विधायक ईश्वर साहू के बेटे के ऊपर मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी खबरें 

सूरजपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा 

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बच्ची की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार को मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार करने के बाद तीन अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। इनमें एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल है। पढ़िए पूरी खबर... 

बेटे पर FIR, विधायक ने लगाया बड़ा आरोप

छत्तीसगढ़ के साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के ऊपर मारपीट को लेकर विभिन्न धाराओं के साथ SC, ST की धाराओं के साथ केस दर्ज किया गया है। जिसको लेकर जमकर सियासत हो रही है। इसी कड़ी में अब विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने खुद पर मामला दर्ज होने के बाद आरोप लगाने वाले युवक मनीष मंडावी खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने मारपीट और 10 हजार रुपये लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। वहीं उनके पिता विधायक ईश्वर साहू ने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया है। पढ़िए पूरी खबर... 

घर में घुसकर मिठाई खा गया भालू

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में देर रात एक भालू घर के अंदर घुस गया। जिसके बाद भालू ने घर के सामान को तहस- नहस कर रसोई में रखी मिठाई समेत अन्य सामान को खा गया। लगातार इलाके में खाने की तलाश में भालू घरों में घुस रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग वन्य जीवों के मूवमेंट को रोकने में नाकाम नजर आ रही है। पढ़िए पूरी खबर...

गैंगस्टर अमन साहू का छत्तीसगढ़ में भी नेटवर्क 

झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपना नेटवर्क बना लिया है। रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही रायपुर पुलिस के सामने इसके अलावा भी कई बड़े खुलासे गैंगस्टर अमन साहू ने किया है। पढ़िए पूरी खबर... 

5379487