Logo
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी मुलाकात की।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी खबरें 

दिल्ली में गृहमंत्री शाह से मिले सीएम साय 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय  ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाक़ात की। जहां उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास पर केंद्रीय गृह मंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत ब्योरा भी प्रस्तुत किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर से सिंगापुर-दुबई के लिए सीधी उड़ान शीघ्र 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। पढ़िए पूरी खबर...

हत्याओं से थर्राया रायपुर 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  इन दिनों हो रही हत्या की वारदातों से थर्रा उठी है। महज दो दिनों में अब तक 3 लोगों का मर्डर कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडोर स्टेडियम के पीछे गेट के नाले के अंदर संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ की लाश मिली है। लाश मिलने से आस- पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्ट्या यह हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एसपी, दो थानों के टीआई समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला। पढ़िए पूरी खबर...

बस्तर प्रवास पर डिप्टी सीएम शर्मा 

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे। उन्होंने मिनी स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक खेलकूद के आयोजन में युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर...

5379487