रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
गुरूवार की बड़ी खबरें
तीन जिलों के दौरे पर सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम साय जशपुर जिले के ग्राम बगिया से हेलीकॉप्टर से सुबह 11.40 बजे बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी पहुंचेंगे और वहां ‘आदिवासी नागवंशी समाज के वार्षिक महासम्मेलन 2024‘ में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम टिमरलगा पहुंचेंगे और वहां पर्वतदान (अन्न) और अश्वमेघ यज्ञ महोत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 3.50 बजे सीएम साय रायपुर पहुंचेंगे। शाम 5.00 बजे राजधानी रायपुर में ‘वीर बाल दिवस‘ पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे। रात 8.30 बजे रायपुर के पंडरी गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रायपुर में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस
रायपुर में आज वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वीरता और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित करना है। सभी स्कूलों में चित्रकारी, निबंध लेखन, कहानी सुनाना, कविताएं, वाद-विवाद, डिजिटल प्रस्तुतियां और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
मौसम ने फिर बदला मिजाज
प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया बनने से समुद्र में नमी से प्रदेश में बारिश की संभावना बनी है। 27, 28 दिसंबर को सरगुजा बिलासपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 28 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 2–3 दिनों तक राजधानी में ठंडी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।