Logo
भाजपा आज बिहार स्थापना दिवस मनाएगी। IIM में छत्तीसगढ़ के विधायकों की क्लास लगेगी। बीजेपी ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

भाजपा मनाएगी बिहार स्थापना दिवस 

भाजपा आज बिहार स्थापना दिवस मनाएगी। शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश में बिहार से बसे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वालों का सम्मान होगा। बिहार का मान बढ़ाने वाले कुशल लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

IIM में लगेगी छत्तीसगढ़ के विधायकों की क्लास

IIM में छत्तीसगढ़ के विधायकों की क्लास लगेगी। आज (शनिवार) और कल (रविवार) को रायपुर के IIM में पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम होगा। राज्य सरकार ने विधायकों के लिए मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया है। प्रबंधन पर विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। नीति निर्माण विषयों पर भी चर्चा होगी। प्रोग्राम में आधा दर्जन से अधिक सत्र होंगे। दो दिवसीय ट्रेनिंग में नीति निर्माता, शिक्षाविद, विचारक मौजूद रहेंगे। 

बीजेपी का एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम

बीजेपी ने आज (शनिवार) को एक भारत, श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया है। बिहार दिवस के अवसर पर भाजपा ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। सभी राज्यों में सभी राज्यों की स्थापना दिवस मनाने की योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ के पाँच से छह जिलों में यह कार्यक्रम होगा। भिलाई में सुबह 11 बजे और रायपुर में शाम 5 बजे कार्यक्रम होंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिरकत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रमों में स्थानीय और प्रवासी बिहारी समाज के सफल व्यक्तियों का सम्मान होगा। 

5379487