रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे रायपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहने वाले है। रायपुर के बूढ़ा तालाब में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस और दुर्ग जिले में होने वाले कृषि मेले और सेमीनार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साय मंत्रालय में बैठक भी लेने वाले है।
बता दें, सीएम विष्णुदेव साय सुबह 11:30 पर राष्ट्रीय युव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.00 बजे दुर्ग के लिए निकल जाएंगे। यहां पर ग्राम खपरी में राष्ट्रीय कृषि मेले और संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे ग्राम गिरहोला में संत समागम और स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं शाम 5.00 बजे नया रायपुर में स्थित मंत्रालय में पहुंचकर विभागीय बैठक लेंगे...
लोकसभा चुनाव में 11 सीट जिताने का संकल्प...
सीएम विष्णुदेव साय इंडोर स्टेडियम में रायपुर संभाग कार्यक्रर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने 2023 के विधानसभा चुनाव में तन-मन-धन से कार्य किया है। इसलिए 54 सीटों की ऐतिहासिक जीत मिली है। इसके साथ ही सीएम साय ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में भी सभी 11 सीट जिताने का संकल्प दिलाया था।
मोदी की गारंटी...मतलब पूरा होने की गारंटी...
सीएम साय ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। 5 साल में जो भी वादा हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से किया है, वह एक-एक वादा पूरा करेंगे, साथ ही कहा कि, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है। 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा हम सभी को उत्सव की तरह मनाना है।