Logo
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है। सुबह 11:30 बजे एक निजी होटल में कॉन्फ्रेंस होगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है। सुबह 11:30 बजे एक निजी होटल में कॉन्फ्रेंस होगी। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कॉन्फ्रेंस में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई नगर पालिका निगम के आयुक्त मौजूद रहेंगे। आर्थिक विकास के साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। अगले 25 वर्षों के लिए पर्यावरण संरक्षण पर रोड मैप के रूप में कार्ययोजना तैयार की जाएगी। 

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की तारीखों में हुआ बदलाव : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की तारीखों में बदलाव हुआ। अब यह बैठक 18 मार्च को होगी। इस बैठक में 5 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। पिछली चुनाव समिति की बैठक में शेष 5 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी। इस बैठक के बाद जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होगी। 

5379487