Logo
स्कूलों में अब न्योता भोजन का आयोजन होगा। रायपुर पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट पहन कर बाइक चलाना होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को जिले के नए एसपी रजनेश सिंह ने पदभार संभाला है। आईपीएस रजनेश सिंह इससे पहले रायपुर एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो समेत धमतरी, नारायणपुर जिले में कमाल संभाल चूके है। आज उनके पहुंचते ही जिले में पुलिस अधिकारियों ने एसपी रजनेश सिंह का स्वागत किया। इसके अलावा राज्य में क्या खास होगा, उस पर हरिभूमि के पैनी नज़र रहेगी। अब छत्तीसगढ़ की तमाम छोटी- बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक पर पढ़ सकते हैं। 

CG में शनिवार को कहां क्या हुआ?  Live updates  

रजनेश सिंह ने संभाली कमान : बोले- बिलासपुर में नहीं चलने देंगे नशाखोरी और माफियाराज: 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को जिले के नए एसपी रजनीश सिंह ने पदभार संभाला है। बीते दिनों एसएसपी संतोष कुमार सिंह का रायपुर और रजनीश सिंह का बिलासपुर ट्रांसफर हुआ था। रजनेश सिंह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका नाम प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है। 

विधवा के साथ गैंगरेप : बाइक पर जबरदस्ती बिठाकर दो युवकों ने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। जहां दो युवकों ने मिलकर एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म किया है। बताया जा रहा है कि, महिला शौच के लिए जा रही थी, तभी बदमाशों ने महिला का रास्ता रोककर जबदस्ती अपने साथ बाइक में बिठाकर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है। 

राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत : पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर विधायक सुशांत शुक्ला पहुंचे पुलिस के पास : कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सरकंडा (बिलासपुर) थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत बेलतरा सीट से विधायक सुशांत शुक्‍ला ने की है। इसमें विधायक शुक्‍ला ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिगत, भ्रामक और असत्य टिप्‍पणी करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी नेता का बकरा चोरी : 120 किलो वजनी 'शेरू' को चुराने कार से पहुंचे चोर, ढूंढ़ने में लगी है स्पेशल टीम :  बीजेपी नेता सुरेश कुमार गुप्ता के घर से बकरा चोरी हो गया। खास बात यह है कि, बकरा चुराने के लिए चोर लग्जरी कार में आए थे। मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

बजट में 300 करोड़ रुपए का प्रावधान :विशेष पिछड़ी जनजातियों को होगा लाभ, सीएम साय बोले- विकास पर है विशेष जोर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में तैयार किये गये बजट में विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इस बजट प्रावधान से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिरहोर, पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार और अबूझमाड़िया लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। घास-फूस के घरों की जगह वे पक्के घरों में रह सकेंगे। 

रील्स बनी आत्महत्या की वजह : पति ने छीना मोबाइल तो, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान : भिलाई में एक महिला ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसका पति उसे रील्स नहीं बनाते देता था और उसका मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया था। 

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : घटनास्थल से मौत का सामान बरामद : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के रामपुर गांव के पास नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से नक्सली सामान भी बरामद किया। 

कॉल सेंटर के नाम पर ठगी : पुलिस ने मध्यप्रदेश, दिल्ली के तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार : फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में ठगी की दुकान चलाने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली, मध्यप्रदेश के तीन जालसाजों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए जालसाजों ने दक्षिण कोरिया में एक निजी कंपनी में जॉब कर रहे व्यक्ति को बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने के नाम पर 16 लाख की ठगी का शिकार बनाया है। 

मरीन ड्राइव में एक और हादसा : तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को कुचला, मौके पर हो गई मौत : राजधानी रायपुर में 1 हफ्ते के भीतर हिट एंड रन का दूसरा मामला सामने आया है। मरीन ड्राइव के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने एक अधेड़ को रौंद डाला। कार की चपेट में वहां चल रहा एक कुत्ता भी आ गया।

स्मार्टफोन की चाहत में रचा खेल : खुद का अपहरण कर, अपने ही माता-पिता से फिरौती की मांग :  जब परिजनों ने स्मार्टफोन दिलाने से मना कर दिया तो युवक ने अपने ही अपहरण का खेल रचा। घर से घंटों गायब रहा फिर मैसेज कर 50 हजार रुपये फिरौती की रकम मांगी।  

गांजा तस्करी : एनसीबी ने पकड़ा 4 करोड़ का गांजा, इंदौर से किया जा रहा था आरोपियों का पीछा : नेशनल हाईवे में गुरुवार की देर शाम एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग गाड़ियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए मादक पदार्थ का वजन करीब 625 किलोग्राम है। बाजार में इसकी कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल मामले का खुलासा नहीं किया गया है। 

मकान में लगी आग : बुजुर्ग दंपति की मौत, कारण अज्ञात : औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड के दो मंजिला मकान में आग लगने से पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई। जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि बीती रात करीब 3 बजे पुलिस को यह सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड के एक दो मंजिला मकान में आग लग गई है। 

स्कूलों में अब 'न्योता भोज' : लोग मध्यान्ह भोजन की जगह छात्रों को परोस सकेंगे विशेष पकवान: स्कूलों में अब न्योता भोजन योजना लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत जन सामान्य स्कूलों में छात्रों को खाना खिला सकेंगे। मध्यान्ह भोजन के स्थान पर छात्रों को यह न्योता भोज प्रदान किया जाएगा। सामुदायिक भागीदारी को जोर देने और पोषक तत्वों की मात्रा में वद्धि करने यह  व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया गया है।

सीएम साय का दिल्ली दौरा: बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल, लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। आज भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से मंत्री, सांसद, विधायक समेत 300 पदाधिकारी शामिल होंगे। पिछले अधिवेशन में तय दिशानिर्देशों की समीक्षा होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी।

5379487