जगदलपुर। पहले चरण में होने वाले मतदान के नामांकन के बाद की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गई है। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। बस्तर संसदीय सीट से कुल 12 प्रतियाशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से एक नाम को खारिज कर दिया गया है। बचे हुए 11 प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का समय 3 बजे तक ही था लेकिन किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है।
CG में रविवार को कहां क्या हुआ? Live updates
नामांकन वापसी का आखरी दिन : पहले चरण के मतदान के लिए बस्तर सीट से चुनावी मैदान में उतरे 11 प्रत्याशी : पहले चरण में होने वाले मतदान के नामांकन के बाद की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गई है। आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। बस्तर संसदीय सीट से कुल 12 प्रतियाशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से एक नाम को खारिज कर दिया गया है। बचे हुए 11 प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का समय 3 बजे तक ही था लेकिन किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है।
कर्मचारी ने ली रिश्वत : तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला, देखें वीडियो : बेमेतरा में रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेरला के तहसील कार्यालय का बताया जा रहा है। तहसील कार्यालय के अंदर एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। जिले में 3 दिन के अंदर यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी यहां पर रिश्वत की बातचीत का वीडियो वायरल हो चुका है।
पुलिस ने 3 सटोरियों को दबोचा: आईपीएल मैच में खिला रहे थे सट्टा, 40 हजार रुपए सहित अन्य सामान बरामद : रायगढ़ जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच में बॉल टू बॉल सट्टा खिलाते हुए 3 आरोपी समेत कुल 12 सटोरियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 हजार रुपए नगद, 1 लैपटॉप सहित 1 लाख 62 हजार की संपत्ति जब्त किया गया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
लोकसभा चुनाव 2024 : बस्तर से कांग्रेस करेगी प्रचार की शुरुआत, बैज बोले- बीजेपी के खिलाफ है माहौल: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों की शुरुआत बस्तर से करेगी। रविवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, पहले चरण की शुरुआत बस्तर लोकसभा हो रही है। हमारे तमाम नेता हमारे कार्यकर्ता मैदानी स्तर पर जुट गए हैं।
IED Blast : घायल युवक से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, बोले- वनांचल के विकास के लिए बाधा बना आईईडी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 मार्च को आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए युवक को रायपुर के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आज उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। गृहमंत्री विजय शर्मा ने घायल युवक और उनके परिजन से मुलाकात की।
40 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी : बेटी के ससुराल जा रहे थे, 2 की मौत: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 40 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मौके पर ही 1 महिला की मौत हो गई। वहीं 16 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए में अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान 1 की मौत हो गई। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मामला बेलगहना थाना क्षेत्र का है।
EOW की जेल में पूछताछ : मंत्री ओपी बोले- घोटाले करने वालों पर हो रही जांच, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- नक्सलियों से संघर्ष जारी : छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले को लेकर राजनीति तेज है। कई कारोबारी और अफसर जेल में बंद हैं तो वहीं कई पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। रविवार को महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद आरोपियों से EOW द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, जिन लोगों ने भी घोटाले किए हैं उनके खिलाफ जांच एजेंसीयां कार्रवाई कर रही है।