Logo
20 से ज्यादा बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है। इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

संतोष कश्यप/अम्बिकापुर- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 20 से ज्यादा बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है। इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं 4 को गंभीर चोट भी आई है। दरअसल, ट्रैक्टर ट्राली चलाकर शराब के नशे में धुत्त था। जिसके कारण यह हादसा हो गया है। 

बता दें, बरगीडीह से कुदर की तरफ बारात जा रही थी। इसी बीच यह भयानक सड़क हादसा हो गया और इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह पूरा मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र की है। 

छात्रा को ट्रक ने कुचला 

कुछ दिन पहले दुर्ग जिले के अंजोरा में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को एक ट्रक ने कूचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई वहीं दो अन्य छात्राएं घायल हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार, अंजोरा थाना के थनोड मोड़ के पास यह हादसा हुआ। चंगोरी निवासी ओजस्वी पारकर (13) आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह अपने घर से ट्यूशन के लिए अंजोरा गई थी। शनिवार की सुबह ट्यूशन के बाद वापस घर लौट रही थी। उसके साथ उसकी दो सहेलियां भी थीं। 

ठोकर के बाद सहेलियां दूर जाकर गिरीं

ये तीनों सहेलियां अपनी-अपनी साइकिल से जा रही थीं। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने छात्रा ओजस्वी को अपने चपेट में ले लिया। इससे वह साइकिल सहित ट्रक के नीचे आ गई। वहीं उसकी दो सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिर गईं। उन्हें भी काफी चोट आई है। 

मृत छात्रा के पिता भी हैं ड्राइवर 

घटना में मृत ओजस्वी के पिता भोजेन्द्र पारकर ने बताया कि, वे भी पेशे से ड्राइवर हैं। उनके 3 बच्चे थे। इस हादसे ने उनसे उनकी छोटी बेटी को छीन लिया। फिलहाल उसकी बॉडी ट्रक के नीचे रखी हुई है। जब तक ट्रक चालक या कोई जिम्मेदार नहीं आएगा, हम शव को नहीं उठाएंगे। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

5379487