Logo
यातायात जागरूकता को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने हेलमेट लगाकर जा रहे शिक्षक-शिक्षिका का सम्मान किया है। उन्होंने लोगों को बाकायदा इसके लिए जागरूक भी किया। 

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह अपने काफिले के साथ कहीं जा रही थी। तभी उन्होंने देखा कि, शिक्षक-शिक्षिका हेलमेट लगाकर जा रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर उनका सम्मान किया और लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे भी बताये। जनकपुर दौरे के दौरान ग्राम मसौरा में रुकवाया अपना काफिला। 

लोगों से की अपील 

इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, मोदी जी ने जैसे आम जनमानस से पंच प्रण की अपील की है वैसे ही यह शिक्षक-शिक्षिका उसी का पालन कर रहे है। गांव में कोई हेलमेट चेकिंग करने वाला नहीं है, फिर भी ये खुद से नियम का पालन कर रहे है। यह शिक्षक एक नागरिक होने के कर्तव्य का पालन कर रहे है। अपने जान की सुरक्षा और लोगो के जान की सुरक्षा का कैसे करनी है ये, दोनों शिक्षक होने के साथ साथ समाज को एक संदेश भी दे रहे है। विधायक ने कहा, यदि आप वाहन चला रहे है और वाहन में बैठ भी रहे है तो हेलमेट पहनना जरूरी है।

स्टूडेंट्स को बाइक और स्कूटी देने की घोषणा 

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी और बाइक देने की घोषणा की है। विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 10वीं व 12वीं में अव्वल आने वाले छात्रों को स्कूटी या बाइक देने का ऐलान किया है। विधायक ने कहा कि, ऐसे ऐलान से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा।

परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं 

भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कहा है कि, प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। शुक्रवार से 12वीं की व शनिवार से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थी इस बार पूर्व से भी ज्यादा अच्छे परिणाम लायेंगें और अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगे। सभी परीक्षार्थियों की सफलता के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं है। मेरे विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी घोषणा होने से वनांचल क्षेत्र के बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अव्वल आने भरसक प्रयास करेंगे। रेणुका सिंह ने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने की अपील करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

jindal steel jindal logo
5379487