जीवानंद हलधर/जगदलपुर- माओवादियों की तरफ से लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 एसटीएफ के जवान शहिद हो गए हैं। इनमें 4 घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर से रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं इस घटना में शहिद हुए 2 जवानों को जगदलपुर के पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया है। इस दौरान बस्तर सांसद और महापौर, चित्रकोट विधायक, बस्तर आई जी, कमिश्नर ने जवानों को श्रद्धांजलि दी।
शहीद जवानों की बहादुरी को नमन किया गया
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया। नम आखों से शहीद जवानों के लिए अमर रहे का नारा भी लगाया गया और उनको बहादुरी को नमन किया गया है।
बस्तर आईजी ने क्या बताया
घटना के सम्बंध में बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि, एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ़ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए आइईडी की जद में आ गए थे और 2 जवान शहीद हो गए। इधर, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम नारायणपुर और रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।
जगदलपुर- आईजी सुंदर राज पी ने शहीद और घायल जवानों की दी जानकारी. @BastarDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/1IrDTnfTlN
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 18, 2024
मंडी मरका जंगल में हुआ था आईईडी ब्लास्ट
बीजापुर जिले के तरेंम थाना क्षेत्र के मंडी मरका जंगल मे आईईडी की जद में 6 जवान आ गए थे। इसमें से एसटीएफ के दो जवान जिनका नाम भरत लाल साहू और स्तेंरर सिंह कांगे शहीद हो गए। वहीं 4 जवान भी हुए घायल हुए हैं।