Logo
रविवार को बोन्दानार गांव के पास दो बाइक में आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 5 युवक घायल हो गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई है। वहीं दो घायल हो गए।  

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां दो बाइक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 5 युवक घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। वहीं 2 युवकों का इलाज चल रहा है। मामला ताडोकी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बोन्दानार गांव के पास दो बाइक में आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 5 युवक घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों का अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथामिक उपचार कराया जा रहा है। घायलों में एक युवक की मौत अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। वहीं दूसरे ने कांकेर जिला अस्पताल में दम तोड़ा तो तीसरे युवक को रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी धमतरी के पास रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, एक बाइक में ग्राम वरचे तो दूसरी बाइक में केसेकोड़ी के युवक सवार थे। मृतक तीनों युवक कोइलीबेड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

 पिकअप वाहन पलटने 10 से ज्यादा लोग घायल 

इधर, कवर्धा में एक बार फिर सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। वाहन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के घुंटरकुंडी गांव का है।

कवर्धा में ही पिकअप वाहन हादसे में 19 लोगों की मौत के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। वे लगातार मालवाहक वाहनों में सवारी ढो रहे हैं। परिवहन विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। ये घटनाएं किसी बड़े हादसे की ओर संकेत दे रहे हैं। 
 

 

5379487