सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं पीड़ित परिजन सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपी के पूरे परिवार की गिरफ्तारी की मांग की हैं।
बेमेतरा जिले में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार लोग मारपीट में घायल हो गए हैं. @BemetaraDist #Chhattisgarh @BemetaraP #fight pic.twitter.com/FtCLNTGBqS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 3, 2025
दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम कारेसरा का है। जहां के वर्मा परिवार के 15 से 20 लोग साहू परिवार के घर पहुंचे। जिसके बाद डंडे और चाकू लेकर परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में साहू परिवार के ही युवक की मौत हो गई तो वहीं एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बेमेतरा जिले में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. @BemetaraDist #Chhattisgarh @BemetaraP #fight pic.twitter.com/ZkRuFLQZhl
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 3, 2025
पुरानी रंजिश में हुआ खूनी संघर्ष
घटना को लेकर दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इसी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें व्यक्ति की जान भी चली गई। वहीं इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में हमलवार पीड़ित परिवारों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं । वहीं पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।