कांकेर। बस्तर में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सुबह से ही कांकेर जिले के जंगलों में जवान गस्त के लिए निकले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 5-5 लाख के इनामी दो नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिला मुख्यालय से नजदीक मुजालगोंदी गांव से पुलिस ने इनामी नक्सली विनोद अवलम और डिप्टी कमांडर आसू कोरसा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 12 बोर की बंदूक, पिस्तौल समेत कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार, ये नक्सली नगर सैनिक और आर्मी जवान की हत्या में भी शामिल थे।
बस्तर में सर्च ऑपरेशन सुबह से ही कांकेर जिले के जंगलों में जवान गस्त के लिए निकले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 5-5 लाख के दो इनामी नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. @KankerDistrict #naxalattack #CRPF pic.twitter.com/DYTkkUY3PA
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 5, 2024
आईईडी ब्लास्ट के बाद भागे नक्सली
वहीं कांकेर जिले के ही परतापुर इलाके के वट्टेकाल क्षेत्र में भी जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। इस वारदात के बाद जवान सुरक्षित हैं और घटनास्थल से कुकर बम और भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।