Logo
मनेन्द्रगढ़ जिले के कोरिया के पोखरी दफाई छठ घाट में दो दंतैल हाथी आ गए और तालाब में चले गए। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के पहुंचने पर दोनों हाथी तालाब से बाहर आकर दूसरी तरफ भाग गए।

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दो दंतैल हाथी जंगल से विचरण करते-करते शनिवार को कोरिया कॉलरी स्थित वार्ड क्रमांक 8 के पोखरी दफाई छठ घाट आ आए। इसके बाद लोगों में अफरा -तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों हाथियों को वहां से निकलने में जुट गई। तभी दोनों हाथी पास में ही लगे नर्सरी से अलग-अलग दिशा में भाग गए। अंधेरा होने के कारण उनका पीछा नहीं किया जा सका। 

मिली जानकारी के अनुसार, चिरमिरी नगर पालिका निगम के कोरिया कालरी स्थित पोखरी दफाई में शाम ढलने के बाद जब अंधेरा हो गया तभी दो दंतैल हाथी जंगल के रास्ते मोहल्ले में घुसे। जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो ज़ोर-ज़ोर से चिललाने लगे। लोगों की आवाज सुनकर दोनों हाथी छठ घाट की ओर रुख कर लिए और गहरे तालाब में चले गए। जिसे देखने छठ घाट पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और लोगों को समझाइश देते हुए घाट से दूर रहने के लिए कहा। तभी हाथी तालाब से निकलकर दूसरी तरफ भाग गए। इसके बाद वन विभाग की टीम हाथियों की तलाश कर उन्हें इलाके से खदेड़ने की कोशिश में जुट गई है।

5379487