Logo
election banner
रायपुर में यूडीएफ के डॉक्टरों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने उन्हें उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन के डॉक्टरों ने सीएम साय से मुलाकात की है। इस दौरान डॉक्टरों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को सीएम साय के सामने रखा। वहीं सीएम ने डॉक्टरों की मांग पर जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

यूडीएफ की प्रमुख मांगे 

1 बोंडेड डॉक्टर्स बैच 2018 लगभग 535 डॉक्टर का वेतन जो मूल वेतन (69850) से 14850 रुपये कम है (55000), उन्हें सन् 2023 का बढ़ा हुआ वेतन (69850) मिले। 

2  राज्य कोटे से  नीट पीजी में एम्स के छात्रों के प्रवेश पर आपत्ति। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटे की 50% पीजी सीटें हैं।

3 रेगुलर/ परमानेंट चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सक जो एमडी/MS/DM/ MCh में तृतीय वर्ष में जो बिना वेतन के कार्य कर रहे उनका अध्ययन अवकाश 2 साल से बढ़ाकर 3 साल का सवैतनिक अवकाश किया जाए, ताकि उनको अंतिम वर्ष में भी सैलरी मिल सके।

4 पीजी रेसिडेंट जो 24/36 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, उन्हें 24 घंटे ड्यूटी के बाद अवकाश एवं हफ़्ते में एक दिन का अवकाश दिया जाए।

5379487