Logo
बेमेतरा में दो दिवसीय कुशल ट्रेनर्स के ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान साक्षरता कार्यक्रम की  रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या स्टूडेंट्स में शामिल हुए।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो दिवसीय कुशल ट्रेनर्स के ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस ट्रेनिंग क्लास का संचालन सीखने और सिखाने की इनोवेटिव एक्टिविटीज पर हो रहा है। जिसमें  ट्रेनिंग लेने के बाद ट्रेनर अपने विकासखंड में, संकुल में, जोन में ट्रेनिंग देंगे। इसके अलावा साक्षरता कार्यक्रम की एक रैली भी निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए। रैली को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

दरअसल उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन के लिए जिले के कुशल ट्रेनर्स का जिला स्तरीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में प्रारंभ हुआ। ट्रेनिंग के पहले दिन जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी प्रतिभागी ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि, साक्षरता शिक्षा का पहला पग है, इससे हमें अक्षर ज्ञान हो जाता है। इस साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी शिक्षकों, ट्रेनर्स और मास्टर ट्रेनरों से अनुरोध है की इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए तन और मन से जुड़कर उत्साहपूर्वक कार्य करें।

trening
ट्रेनिंग में भारी संख्या में टीचर्स ने लिया हिस्सा

शिक्षा हमें आदर्श इंसान बनाती है 

शिक्षा हमें एक आदर्श इंसान बनाती है और हमारे जीवन में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सब की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। पहले जो गुरुकुल परंपरा रही है। गुरु शिष्य की परंपरा रही है। उसका भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।पढ़ने और पढ़ाने वाले के बीच एक बहुत बढ़िया संबंध होता है।  इसलिए जब भी कक्षा में जाएं, पुरी तैयारी के साथ जाए। तभी आप बच्चे को अच्छी तरह से बता पाएंगे।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य जे के घृतलहरे, उषा किरण पाण्डेय, भुवन लाल साहू, विधि शर्मा, अनिल कुमार सोनी, डॉ बसुबंधु दीवान, थलज कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, बीआरसी बेमेतरा राजेंद्र साहू, बीआरसी बेरला खोम लाल साहू, बीआरसी नवागढ़ जगजीवन साहू, डीएमसी नरेंद्र वर्मा, सेजेस कन्या स्कूल की प्राचार्य कविता बाजपेयी, प्रशिक्षकों में स्मिता साहू, सावित्री साहू, शीतल बैस, प्रतिभा साहू, गिरिजा पटेल, हारून अली, धनीराम बंजारे, उद्धव साहू, सुनीता साहू, भारती राजपूत,सुचिता निषाद सहित चारों विकासखण्ड के प्रशिक्षक, शिक्षक मौजूद रहे। 

jindal steel jindal logo
5379487