Logo
अभय खनंग पिछले 40 सालों से अपने घर की छत पर अलग-अलग तरह के बोनसाई, कैक्टस, सजावटी, औषधि, धार्मिक पौधों की देखभाल कर रहे हैं।

दुर्ग। अभय खनंग पिछले 40 सालों से अपने घर की छत पर अलग-अलग तरह के, कैक्टस, सजावटी, औषधि, धार्मिक पौधों की देखभाल कर रहे हैं। इसके अलावा पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं। 

Bonsai plants
बोनसाई पौधे

इन्होंने आम जनता, विद्याथियों और शैक्षणिक संस्था में बोनसाई प्रशिक्षण का काम भी किया है। इनके बोनसाई को पुष्प प्रदर्शनी में कई पुरुस्कार भी मिले हैं। इनके पौधों के अनूठे संग्रह को देखने और सलाह लेने के लिए समय-समय पर लोग आते रहते हैं। पर्यावरण के प्रति प्रेम इनके लिए प्रेरणा बना, जिसके कारण ये अपने पौधों को अपने बच्चे जैसा मानते हैं। इन्होंने 40 प्रजाति के कैक्टस, 20 तरह के बोनसाई और 400-500 विशेष तरह के पौधों का संरक्षण कर रखा है।
 

jindal steel hbm ad

Latest news

5379487