रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के चुनाव कब होंगे ये अभी तक साफ नहीं है, जनवरी में प्रस्तावित क्या आगे आने वालों महीनों के लिए टल गए हैं, ये भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर चुनाव की तैयारी से जुड़े काम तेजी से किए जा रहे हैं। आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर चुनाव चिन्हों को अपडेट करके आदेश पर चुनाव चिन्हों को अपडेट कर दिया है। अब मेयर, नगर पालिकाध्यक्ष और वार्डों के चुनाव लड़ने वाले ऐसे प्रत्याशी जो निर्दलीय के रूप में मैदान पर होंगे, उनके लिए चुनाव चिन्ह तय कर लिए गए हैं।
मेयर और पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, अंगूठी, सेव, बाल्टी कुंआ जैसे चिन्ह मिलेंगे। वहीं पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के लिए सिलाई मशीन, गुब्बारा, बिस्किट, फूल गोभी और डिश एंटीना जैसे प्रतीक चिन्हों पर चुनाव लड़ना होगा। राज्य में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव दलीय आधार पर होते हैं। इनमें कांग्रेस, भाजपा जैसे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों, मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों और अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय उनके प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। इसके साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मेयर, पालिकाध्यक्ष, पार्षदों को मुक्त प्रतीक दिए जाएंगे। ये चिन्ह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अलग होंगे।
इसे भी पढ़ें...नगरीय निकाय चुनाव : आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी, जीपीएम जिले में 5-5 वार्ड आरक्षित
मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए ये चिन्ह
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिक निगम के मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों के लिए दो भागों में चुनाव चिन्ह तय किए हैं। ये चिन्ह इस प्रकार हैं। स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाइ, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, ऑटो रिक्शा, फूलों से युक्त टोकरी, एयर कंडीश्नर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी वगैरह शामिल हैं।
दूसरी सूची में ऐसे चिन्ह
इसी प्रकार प्रतीक चिन्हों की दूसरी सूची में शामिल चिन्ह इस तरह है। सिलाई की मशीन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, लैटर बॉक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साईकिल पंप, नारियल फार्म, चारपाई, कोट, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूल गोभी, डिश एंटीना, बिजली का खंभा, गैस का चूल्हा, हाथगाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन ।