रायपुर। वैलेंटाइन वीक से पहले ही राजधानी में बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। ये हंगामा एक कैफे में होने जा रहे इवेंट को लेकर किया गया। वीआईपी रोड स्थित फ्रीक्वेंसी कैफे में 7 और 11 फरवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। इसे स्पीड डेटिंग नाम दिया गया। इसमें अनजान लड़के-लड़कियों को बुलाकर मुलाकात कराने और कपल बनाने की बात कही गई। इससे संबंधित वीडियो भी विभिन्न सोशल साइट्स पर डाले गए। बजरंग दल को जब इस इवेंट की जानकारी मिली तो कार्यक्रम के पहले ही उन्होंने कैफे पहुंचकर इस पर आपत्ति दर्ज कराई।
यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आयोजक के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही अश्लील आयोजन को लेकर चेतावनी भी दी गई। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले को शांत करवाया। इसके बाद आयोजकों ने माफी मांगते हुए कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।
क्या है स्पीड डेटिंग
स्पीड डेटिंग नई तरह की डेटिंग है। इसमें युवक-युवतियों को मिलने के लिए एक जगह पर बुलाया जाता है। सभी सिंगल होते हैं और एक-दूसरे से अपरिचित होते हैं। इसके बाद उनका आपस में परिचय कराया जाता है। यदि उनकी पसंद आपस में मिलती है तो बातचीत आगे बढ़ाई जाती है। दो चरणों में इसका आयोजन किया जाना था।
वीडियो में पूछा-क्या आप सिंगल हैं?
आयोजन संबंधित वीडियो सोशल साइट्स पर पिछले कई दिनों से वायरल हो रहा था। इसमें यूथ से पूछा जा रहा था कि क्या वे सिंगल हैं? इसके बाद स्पीड डेटिंग से जुड़ी कई जानकारियां वीडियो के माध्यम से दी गईं। वीडियो में कहा गया कि अगर आप रायपुर में सिंगल हैं तो अनजान से मिलकर अलग-अलग फन एक्टिविटी से उन्हें जान सकेंगे। बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने कहा, शहर में किसी प्रकार के अश्लील या फूहड़ इवेंट किए जाएंगे तो उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।