संदीप करिहार-बिलासपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर और नागपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20825/ 20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर, वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर किया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दिनांक 06 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस को और दिनांक 07 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को किया जाएगा।
डोंगरगढ़ से पहले एवं बाद के स्टेशनो में गाड़ी की ठहराव की समय-सारणी इस प्रकार है-