Logo
बाजार में ज्यादातर सब्जियों के दाम सौ के पार हो गए हैं। इस समय सबसे फुटू पहले नंबर पर है। इसकी कीमत 12 सौ रुपए किलो है। 

रायपुर। बाजार में इन दिनों अजीब सा माहौल है। आम, अनार और सेब जैसे फलों को सब्जियां मात दे रही हैं। बाजार में ज्यादातर सब्जियों के दाम सौ के पार हो गए हैं। इस समय सबसे फुटू पहले नंबर पर है। इसकी कीमत 12 सौ रुपए किलो है। एक दिन पहले इसकी कीमत 16 सौ रुपए और कुछ दिनों पहले तक 24 सौ रुपए ज्यादा कीमत वाली सब्जी में किलो थी। इसके बाद खेखसी 240 रुपए, पालक 200 और मेथी 210 रुपए किलो तक बिक रही हैं। 

प्याज भाजी 250 रुपए किलो बिक रही है। टमाटर की जहां तक बात है, तो टमाटर ने भाव खाना छोड़ दिया है। इस समय टमाटर थोक में 20 से 22 और चिल्हर में अच्छा टमाटर 30 रुपए किलो में बिक रहा है। रायपुर के डूमरतराई बाजार में लोकल सब्जियों के साथ कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मप्र से सब्जियां आ रही हैं।

सौ रुपए से कम वाली सब्जियां 

सौ रुपए से कम वाली सब्जियां बहुत कम रह गई हैं। परवल 60 रुपए, भिंडी 80 रुपए, लौकी 40 रुपए, सेमी 60 रुपए, करेला 60 रुपए, कोवई 80 रुपए, भट्टा 40 रुपए, कुंदरू 50 रुपए, पत्ता गोभी 60 रुपए, कद्दू 30 रुपए किलो है। इनमें से किसी भी सब्जी की कीमत कभी भी सौ के पार हो जाएगी।

भाजियां खा रही हैं भाव

 बारिश में आमतौर पर भाजियां नहीं आती हैं, लेकिन इस समय जो भाजी आ रही है, उसकी कीमत आसमान पर है। पालक खाने वाले शौकीनों की कमी नहीं है। पालक की कीमत इस समय थोक में जहां 150 रुपए किलो है, वहीं चिल्हर में यह 200 रुपए किलो है। मेथी की कीमत भी 200 रुपए किलो है। प्याज भाजी की कीमत 250 रुपए किलो है।

चिल्हर में कीमत का कोई माई-बाप नहीं

सब्जियों के दाम थोक से चिल्हर में बहुत ज्यादा हैं। कई सब्जियों में तो अंतर बहुत ज्यादा रहता है। वैसे 20 से 25 फीसदी तक चिल्हर में कीमत ज्यादा होना आम बात है। इसी के साथ अलग-अलग बाजार में भी कीमत अलग-अलग रहती है। यही नहीं एक ही बाजार में अलग-अलग दुकानों में कीमत अलग-अलग रहती है। अब धनिया का ही उदाहरण ले लें। थोक सब्जी मंडी में इसकी कीमत 40 से 50 रुपए किलो है, लेकिन चिल्हर में यह डबल कीमत से भी ज्यादा में बिक रहा है। 30 रुपए पाव के हिसाब से इसकी कीमत 120 रुपए होती है। इसी तरह से शिमला मिर्च थोक में 50 से 60 रुपए है, जबकि चिल्हर में 30 से 40 रुपए पाव है।

फुटू पहले 26 सौ किलो में बिका

बारिश के मौसम में आने वाला फुटू प्रारंभ में जब बीते माह आया, तो इसकी कीमत थोक में ही 24 सौ रुपए किलो थी। चिल्हर में 26 सौ रुपए किलो बिका। इसके बाद जैसे-जैसे इसकी आवक बढ़ती गई, तो कीमत कम होती चली गई। एक दिन पहले ही यह थोक में 16 सौ रुपए किलो बिका। शनिवार को अब इसकी कीमत थोक में 1000 रुपए हुई तो चिल्हर में यह 300 रुपए पाव यानी 12 सौ रुपए किलो में बिका है ।

ये सौ के पार

फुटू 1200 रुपए
खेखसी 240 रुपए
प्याज भाजी 250 रुपए
पालक 200 रुपए
मेथी 200 रुपए
ढेस 160 रुपए
ग्वारफली 120 रुपए
मुनगा 120 रुपए
फूलगोभी 100 रुपए
शिमला मिर्च 120 रुपए
हरी मिर्च 100 रुपए
अदरक 160 रुपए

फसल खराब होने का असर

थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि, बारिश के कारण सब्जियों की फसल खराब होने के कारण सब्जियों की कीमत ज्यादा है, इसलिए दाम बढ़ गए हैं। 


 

5379487