भिलाई। इलेक्ट्रिक स्कूटी खराब होने पर लगातार सर्विसिंग से परेशान युवक ने ठेले पर स्कूटी के साथ स्पीकर में कहा कि सुबह-शाम खा लेना केला लेकिन भूलकर भी ना लेना ओला। यह घटना शांति नगर भिलाई की है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
भिलाई- शांति नगर निवासी सागर सिंह ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिक ओला स्कूटर को ठेले में लादकर ओला की बारात निकाली. @OlaElectric #Chhattisgarh @DurgDist pic.twitter.com/3dx6O8K86L
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 20, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक, शांति नगर निवासी सागर सिंह है। सागर के मुताबिक ओला की इलेक्ट्रक स्कूटी को साल भर पहले डेढ़ लाख रुपए में खरीदा था। फाइनेंस समेत उन्हें यह स्कूटी एक लाख 85 हजार रुपए उसे पड़ गई। शुरुआती दौर में स्कूटी ठीक चल रही थी।
वायरल होने के बाद एजेंसी से आया फोन
परेशान सागर ने सबक सिखाने के लिए खराब स्कूटी को ठेले पर रखा और माइक से कई तरह के तंज कसे। जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया तो एजेंसी से फोन आया। उसकी स्कूटी को बनाकर दिया गया, लेकिन रविवार शाम से वो फिर से खराब हो रही है।