कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस हत्या के एक मामले में बाद मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ही अपने भाई की हत्या कर उसे लटका दिया था और फिर पुलिस को मनगंढत कहानी सुनाई। जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बया क्षेत्र के ग्राम देवपुर में पुलिस को दिनांक 3.09.23 को मृतक बसंत के घर में फांसी लिए जाने की जानकारी मिली। जहां मृतक के बड़े भाई अजय द्वारा फांसी के फंदे को हंसिया से काटकर उसे पिथौरा हॉस्पिटल, इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक का गला घोटकर हत्या करना बताया गया था। इस प्रकार मामले में मृतक की मृत्यु फांसी लगाने से ना होकर, उसकी गला घोटकर हत्या करना पाया गया। साथ ही घटना साक्ष्य को छुपाना भी पाया गया। इस मामले में पुलिस चौकी बया थाना राजादेवरी में अपराध क्र. 49/2024 धारा 302,201 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
इस मामले में पुलिस ने मृतक के करीबियों, ग्रामवासियों और सगे संबंधियों से पूछताछ की। इसके साथ ही संदेह के आधार पर मृतक के भाई अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई अजय को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि, मृतक बसंत के आए दिन शराब पीकर घर वालों को गाली गलौज कर बहुत परेशान था। साथ ही मृतक द्वारा आरोपी के घर के सामने ही अपने लिए एक नया घर बनाया जा रहा था, जिससे आरोपी मृतक से नाराज और उसे ईर्ष्या महसूस कर रहा था। इन्हीं बातों से परेशान होकर और आवेश में आकर उसने घटना दिनांक को अपने भाई बसंत की हत्या दी। हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया। किसी को उस पर शक ना हो, इसके लिए गांव में बसंत द्वारा आत्महत्या करने का हल्ला किया। फिर फांसी के फंदे को हंसिया से काटकर, उसकी लाश को नीचे उतारकर इलाज के लिए पिथौरा अस्पताल ले गया।