Logo
राज्य सरकार विजन 2047 को लेकर आज कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। जिसका उद्घाटन आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी करेंगे।

रायपुर- राज्य सरकार विजन 2047 को लेकर आज कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी। जिसका उद्घाटन आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास के लिए 25 सालों का रोडमेप तैयार होगा। यह कॉन्फ्रेंस आज सुबह 11:30 एक निजी होटल में होगी। इसमें प्रदेश के इंटीग्रेटेड स्टील और स्पंज आयरन प्लांट, कोल वॉशरी, ताप, विद्युत संयंत्र, कोल माईंस, आयरन ओर माईंस, स्पंज आयरन एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

छत्तीसगढ़ को विकसित किया जाएगा

जानकारी के मुताबिक, आजादी के 100वें साल यानि साल 2047 तक भारत के साथ छत्तीसगढ़ को भी विकसित कर दिया जाएगा। 'छत्तीसगढ़  विजन 2047' के आने वाले अगले 25 सालों के लिए राज्य के पर्यावरण संरक्षण को लेकर रोड मैप के रूप में कार्य किया जाएगा। इस योजना के लिए विचारों और सुझाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा। 
 

5379487